Mohammed Shami's estranged wife Hasin Jahan wants to meet her cricketer husband after the former met with an accident while travelling from Dehradun to New Delhi. Shami suffered a minor injury on his forehead after his car collided with a truck on March 24. My fight is against what he has done to me. But I do not want him to get hurt physically. He may not want me as a wife anymore. But I still feel for him and love him because he is my husband.
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद के बीच उनमें निकटता की एक हल्की किरण नजर आ रही है. देहरादून से दिल्ली जाते वक्त शमी की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर शमी के घायल होने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. हसीन जहां घायल शमी को देखना चाहती थी . हसीन जहां ने सोमवार को बताया कि वह शमी को अपनी बेटी आयरा और एक गार्ड के साथ देखने जाने वाली हैं. इधर, शमी के घायल होने की सूचना मिलने पर हसीन चिंतित हो गयी थीं. उनसे मिलने वो दिल्ली पहुँच गई है |